जौनपुर, दिसम्बर 19 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर विकास खंड क्षेत्र के देहुआ गांव में विधायक निधि से निर्मित 145 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली का लोकार्पण शुक्रवार को किया गया। 11.78 लाख रुपये की लागत से बने इस विकास कार्य का लोकार्पण मड़ियाहूं विधायक डा.आरकेपटेल की पत्नी डा. सुरभि गंगवार(पूर्व जिला पंचायत सदस्य) एवं अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने किया। उद्घाटन से पूर्व अतिथियों ने गांव में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डा. सुरभि गंगवार ने कहा कि माड़ियाहूं विधानसभा के प्रत्येक गांव के समग्र विकास के लिए विधायक निधि से लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। जिन गांवों में अभी विकास कार्य शेष हैं, वहां भी बहुत जल्द योजनाएं लागू की जाएंगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य डॉ.सुनीता ...