कौशाम्बी, जनवरी 20 -- मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ऊनो गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 11 लाख 50 हजार रुपये में तालाबी नंबर की भूमि का बैनामा किया गया है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ऊनो निवासी शिवमूरत पांडेय ने बताया कि विपक्षियों ने गांव स्थित तालाबी नंबर की जमीन पहले राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ करके अपने नाम दर्ज कराई। इसके बाद वर्ष 2008 में उसके नाम बैनामा कर दी। इसके एवज में 11.50 लाख रुपये भी लिए। कब्जा किए जाने के बाद तहसील प्रशासन ने अभी हाल में खरीदार को अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी तो उसके होश उड़ गए। इस बाबत पूछताछ करने पर विक्रेताओं ने अभद्रता करते हुए उसे जानलेवा धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर सरकारी जमीनें कब्जाना विपक्षियों का पेशा बन चुका है। मामले ...