बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। सिविल लाइंस स्थित पुरानी जेल के पास स्मार्ट सिटी के तहत 11.23 करोड़ से निर्मित रायफल क्लब का नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, कमिश्नर भूपेंद्र चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन समेत अन्य रहे। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि यह रायफल क्लब न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देगा बल्कि उन्हें अनुशासन, एकाग्रता और राष्ट्रभक्ति की भावना से भी जोड़ने का माध्यम बनेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में अपनी भागीदारी बढ़ाएं, क्योंकि खेल से शरीर ही नहीं, मन और समाज भी सशक्त होता है। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने 50 मीटर, 25 मीटर, 10 मीटर ...