पूर्णिया, जुलाई 14 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। पूर्णिया-सहरसा बड़ी रेलखंड पर जानकीनगर और मुरलीगंज के बीच रामपुरतिलक वितरणी नहर पर 11 हजार बोल्ट तार का रेलवे क्रॉसिंग अब तक नहीं होने से हजारों किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। 33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र जानकीनगर से निकलने वाली एग्रीकल्चर फीडर की लाइन रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पाने के कारण दक्षिणी क्षेत्र के किसानों को बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वर्तमान में धरहारा स्थित उपकेंद्र से 30-40 किलोमीटर लंबी लाइन से बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे अक्सर फॉल्ट होते हैं। बारिश में स्थिति और भी खराब हो जाती है। कई-कई दिनों तक बिजली बहाल नहीं हो पाती। इससे रामपुरतिलक, लादूगढ़, रूपौली उत्तर-दक्षिण, गंगापुर, चांदपुर भंगहा, नौलखी, सहुरिया आदि पंचायतों के हजारों उपभोक्ताओं को दिन-रात बिज...