अमरोहा, जुलाई 20 -- माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ पदाधिकारियों ने शनिवार को डीआईओएस कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। अपनी मांगों से जुड़ा 11 सूत्रीय ज्ञापन डीआईओएस डॉ.प्रवेश कुमार यादव को सौंपा। संगठन जिलाध्यक्ष सुधीर पाठक ने कहा कि शासन स्तर पर कई मांगों के प्रस्ताव विभाग की ओर भेजे जा चुके हैं लेकिन इन पर कोई शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा। बताया कि लंबित मांगों को लेकर शासनादेश जारी नहीं किए जाने के चलते ही धरना दिया जा रहा है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शासनादेश जारी नहीं किए जाने पर सरकार को एडेड स्कूलकर्मियों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी। योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मियों की शिक्षक पदों पर पदोन्नति, लिपिक पद पर पदोन्नति में ट्रिपल सी की बाध्यता खत्म करने, राजकीय कर्मियों के समान सेवानिवृत्ति पर 300 दिनों के उपार्जित अवकाशों का नकदीकरण, ...