उत्तरकाशी, जून 12 -- वन पंचायत सलाहकार के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की सोच में जहां तकनीकी है, वहां तरक्की है। पिछले 11 वर्षों में भारत को विकसित बनाने का अमृत काल की शुरुआत हो चुकी है। विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल के उपलक्ष्य पर गुरूवार को पार्टी कार्यालय ज्ञानसू में वन पंचायत सलाहकार के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने पत्रकार वार्ता की। 2014 से पहले हमारी सोच थी कि काम कैसे होगा, लेकिन आज भारत की सोच बदल चुकी है। केंद्र में भाजपा शासन के 11 साल विकास, विश्वास और बदलाव के रहे हैं। आज देश का हर नागरिक बदलता भारत को महसूस कर रहा है। कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक एक सैन्य मिशन नहीं है बल्कि यह संकल्प, साहस और ब...