लखीसराय, जून 11 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा बाजार स्थित कृत्यानंद सिंह शॉपिंग कांप्लेक्स में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के 11 साल बेमिसाल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कजरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का नारा है पहले बूथ जीतो, तभी चुनाव जीतो। यह हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक और बेमिसाल बताते हुए कहा कि इन वर्षों ...