पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विकसित बिहार के सात निश्चय योजना अंतर्गत युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम से जिले के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना का सफल संचालन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पूर्णिया द्वारा किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को संचार कौशल, बेसिक कंप्यूटर ज्ञान और जीवन कौशल से प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है। यह कार्यक्रम युवा वर्ग के लिए आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है। साथ ही यह योजना न केवल छात्रों को तकनीकी दक्षता प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की ओर भी प्रेरित करेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्...