जामताड़ा, जून 16 -- 11 लोगों पर अवैध बिजली चोरी का केस दर्ज नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के घटियारी एवं चंपापुर गांव के 11 लोगों पर अवैध ढंग से बिजली चोरी कर जलाने का एक मामला नारायणपुर थाने में दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर विधुत विभाग के कनिय अभियंता विधुत आपूर्ति प्रशाखा करमाटांड के शशिकांत मुर्मू के आवेदन पर स्थानीय थाने में कांड संख्या 69/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें इस मामले को लेकर विधुत विभाग के कनिय विधुत अभियंता शशिकांत मुर्मू ने नारायणपुर थाने को एक लिखित आवेदन देकर बताया है कि बिजली विभाग के द्वारा बीते दिन शुक्रवार 13 जून को एक अभियान चलाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के घटियारी एवं चंपापुर गांव में छापेमारी की गई। जिसमें इस अभियान के तहत नारायणपुर थाना क्षेत्र के घटियारी निवासी सागर मंडल, अनादी मं...