कानपुर, जनवरी 24 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती की गोदभराई होने के बाद वर पक्ष ने 11 लाख रुपये दहेज न देने पर शादी तोड़ दी। युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पुत्री का विवाह रोहित निवासी सिजौली चांदपुर जिला फतेहपुर के साथ तय किया था। 27 सितम्बर को गोदभराई का कार्यक्रम हो गया है। विवाह 11 मार्च को होना निश्चित हुआ था, लेकिन रोहित, उसकी मां सुभा, बहन रिचा, ताई सुधा ने दहेज में 11 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर विवाह तोड़ दिया। वहीं लड़की का जीवन खराब करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...