मेरठ, जनवरी 14 -- लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली महिला मुस्कान अरोड़ा का पति सागर अरोड़ा पिछले 11 महीने से लापता है। महिला ने अपने देवर और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर पति के अपहरण का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि लिसाड़ी गेट पुलिस से शिकायत के बाद पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पति की बरामद की गुहार लगाई है। मुस्कान अरोड़ा ने बताया कि उसकी शादी प्रह्लाद नगर निवासी सागर अरोड़ा से दो साल पहले हुई थी और उनका एक बेटा भी है। मुस्कान के अनुसार, उसके पति 11 महीने पहले दुकान जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन तब से वापस नहीं लौटे। महिला ने अपने देवर ईशु खुराना और ससुराल पक्ष के लोगों पर पति का अपहरण करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी न...