कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अदालत की तारीखों से 11 महीने से फरार चल रहे वारंटी रेलबाजार, नोनिया मोहाल निवासी सलमान को जीआरपी ने सोमवार को दबोच लिया है। सलमान सेंट्रल स्टेशन पर अवैध वेंडरी की आड़ में रेल यात्रियों के साथ छिनैती करता था। सलमान पर चोरी, छिनैती और मादक पदार्थों की बिक्री के छह से अधिक मामले दर्ज हैं। जीआरपी सेंट्रल प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि सलमान के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था। सोमवार सुबह घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। सलमान के अवैध वेंडरों को किसकी शह प्राप्त थी, इसकी जांच भी शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...