पाकुड़, सितम्बर 5 -- हिरणपुर। थाना क्षेत्र के खजूरडांगा गांव से मवेशियों से लदे पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। बजरंग दल के सहयोग से पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त किया है। वाहन में कुल 11 मवेशियों को लादकर तस्करी के लिए ले जा रहा था। इसकी सूचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी और वाहन को ज़ब्त किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता के अनुसार अन्य 4 से 5 पिकअप वाहन में भी मवेशी को लेकर जाया जा रहा था। लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...