देवघर, जनवरी 17 -- देवघर। साइबर अपराधों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन घटनाओं की जांच में साइबर थाना ने अहम कदम उठाया है। थाना के निरीक्षक हरदियुस टोप्पो ने शुक्रवार को साइबर थाना में अपना स्वबयान दर्ज कराया है। उन्होंने विस्तृत बयान में कहा कि जिले में साइबर ठगी से संबंधित कई मामले दर्ज किए गए हैं और उनका अनुसंधान जारी है। जिक्र है कि प्रारंभिक शिकायतें भारत सरकार, गृह मंत्रालय के एनसीआरपी पर की जाती हैं। इसके बाद ठगी से जुड़े खातों को सीएफसीएफआरएमएस के माध्यम से फ्रीज किया जाता है। इसके अतिरिक्त, अन्य सरकारी पोर्टलों के माध्यम से आरोपी की प्रोफाइलिंग, नोटिस भेजना और लाभुक खातों का डेटा संकलन किया जाता है। यह भी जिक्र है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एनसीआरपी और समन्वय पोर्टल का उपयोग कर लगभग 50 हजार रुपये या उससे अधिक राशि...