नई दिल्ली, जून 9 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद रविवार को कहा है कि सरकार इस स्टेडियम को कहीं और शिफ्ट कर सकती है। सिद्धारमैया ने कहा है कि सरकार इस मामले पर विचार करेगी। इसके साथ ही कर्नाटक के CM ने यह कहकर भी राजनीतिक तूफान मचा दिया है कि इस हादसे के लिए सरकार किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा है कि घटना की पूरी जिम्मेदारी कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की है। सिद्धारमैया ने रविवार को एक बयान में कहा, "सरकार क्रिकेट स्टेडियम को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने पर विचार करेगी। किसी भी सरकार के तहत ऐसी अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। व्यक्तिगत रूप से, इस घटना ने मुझे और सरकार को आहत किया है। इस मामले में पांच पुलिस अधिकारियों को न...