संभल, जून 15 -- पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के तहत जिले से चयनित 448 आरक्षियों को शनिवार को लखनऊ रवाना किया गया। इसमें 379 पुरुष व 69 महिला आरक्षी शामिल हैं। इसलामनगर रोड स्थित डीआर रिसोर्ट से 11 बसों में इन आरक्षियों को भेजा गया। रविवार को के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर-18, वृंदावन कॉलोनी में समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चयनित आरक्षियों को नियुक्ति पत्र देंगे। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इससे पूर्व रिसोर्ट सभागार में चयनित आरक्षियों को संबोधित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। शनिवार को सभागार में आयोजित ब्रीफिंग के दौरान एसपी ने चयनित आरक्षियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी, निष्ठा व सेवा भाव के साथ काम करते हुए पुलिस की गरिमा को ऊंच...