बगहा, दिसम्बर 30 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के 11 प्रखंडों के डाटा एंट्री ऑपरेटर और लेखा सहायक का वेतन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा गार्गी कुमारी ने रोक दिया है। पिछले कई माह से यू डायस पोर्टल पर बच्चों की प्रविष्टि करने का आदेश दिया गया था। कई बार रिमाइंडर मिलने के बाद भी पोर्टल पर बच्चों की प्रविष्टि पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस बाबत पत्र जारी करते हुए डीपीओ ने कहा कि 30 सितम्बर तक अपने प्रखंडाधीन सभी विद्यालयों का यू-डायस पोर्टल पर स्कूल फैसिलिटी प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल और स्टूडेंट प्रोफाइल मॉड्यूल के लिए आँकड़ो की प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करा लिया जाने का निदेश दिया गया था। जिसके बाद पुन: स्मारित भी किया गया था कि 31 अक्टूबर तक हर हाल में यू-डायस का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। परन्...