समस्तीपुर, जनवरी 13 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के भट्टी चौक के समीप रविवार की देर शाम वर्चस्व को लेकर अंधाधुन फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को पुलिस भट्टी चौक सहित आसपास के जगह के सीसीटीवी फुटेज की तहकीकात की। वही घटनास्थल के समीप से पुलिस ने चार खोखा और एक बाइक को बरामद किया है। इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर इस मामले में 11 नामजद एवं आधे दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने छेठ बखरी गांव से एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वह इस मामले में कुड़वा बरहेता गांव निवासी कैलाश महतो के पुत्र सोनू कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उसने कहा है कि रविवार की देर शाम वह बाइक से अपने मित्र ...