गौरीगंज, जुलाई 14 -- शुकुल बाजार। 11 दिन पूर्व हुई युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने मारपीट व एससी एसटी एक्ट के तहत तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के रुसतमगढ़ मजरे ब्यौरेमऊ निवासी राहुल कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 3 जुलाई को शैलेश उपाध्याय के खेत की जुताई कर उनका ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। रास्ते में मिले ब्यौरेमऊ निवासी आशीष यादव, देशराज व लवकुश ने जाति सूचक गालियां देते हुए उस पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...