नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच में संदिग्ध डॉ. मोहम्मद उमर उन-नबी से जुड़े नए तथ्य सामने आए हैं। पता चला है कि वह विस्फोट से एक दिन पहले तक हरियाणा के नूह में ठहरा था और कई मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास हुंडई i20 कार में विस्फोट होने से 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। जांच से पता चला कि उमर उन-नबी व्हाइट कॉलर आतंकवादी समूह का हिस्सा था। वह दिल्ली में विस्फोट से एक दिन पहले तक नूह में किराए के कमरे में ठहरा था। पुलिस ने कहा कि उसके करीबी सहयोगी डॉ. मुजम्मिल शकील गनी की गिरफ्तारी के बाद वह फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से भाग गया था। यह भी पढ़ें- बंगाल में चल रहा SIR, सेक्स वर्कर्स की मांग- हमारे नाम भी वोटर लिस्ट में जोड़ो घटना से कुछ दिन पहले के सीसी...