गढ़वा, जून 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल झारखण्ड की ओर से संगठनात्मक चुनाव की तारीख तय कर दी गई है। पार्टी की जिला इकाई का यह चुनाव 11 जून बुधवार को शहर के रंका मोड़ स्थित तिवारी रेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित किया जाएगा। उस दौरान मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। चुनाव में जिलाध्यक्ष के पद के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। चुनाव की ज़िम्मेदारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी खुर्शीद अहमद व सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद सैफुल्लाह खान को सौंपी गई है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की रूपरेखा साझा की। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया, 12.30 बजे से एक बजे तक नाम वापसी, 1.30 बजे से दो बजे तक दस्तावेजों की जांच और तीन बजे चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। राजद की प्रदेश इकाई ने सभी पदाधिकारियों, ज...