भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर। रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के मंझौलीग्राम हॉल्ट और हरदास बीघा स्टेशनों पर 11 जुलाई से 10 अगस्त तक दो ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। 63209 देवघर-पटना मेमू (आगमन समय - 12:04/प्रस्थान समय - 12:05) मंझौलीग्राम हॉल्ट स्टेशन पर रुकेगी। * 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (आगमन समय - 09:52 प्रस्थान समय .-09:54) हरदास बिगहा स्टेशन पर रुकेगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...