भागलपुर, जनवरी 23 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। पर्यटन विभाग 11 जिला और पांच महोत्सव तक सिमट गया है। विभाग अब तक सिर्फ 11 जिलों में आये पर्यटकों की संख्या ही आंक रहा है। अध्यात्म और प्राकृतिक सौंदर्य से लैस कोसी-सीमांचल का कोई जिला पर्यटन विभाग की जिलावार सूची में नहीं है। 11 जिले के अलावा अन्य जिले लिखकर सिर्फ खानापूर्ति होती है। शेष किस जिले में प्रति माह कितने घरेलू या विदेशी पर्यटक आए? इसकी जानकारी आमलोगों को पता ही नहीं है। अंग क्षेत्र में भागलपुर, बांका और मुंगेर में आये घरेलू और विदेशी पर्यटकों की रिपोर्टिंग हो रही है। भागलपुर में श्रावणी मेला की विशेष रिपोर्टिंग होती है। यही वजह है कि कभी-कभार पूरे बिहार में सर्वाधिक पर्यटकों के आगमन वाले जिले में भागलपुर का नाम टॉप पर रहता है। मेला-त्योहार में आने वाले पर्यटकों की भीड़ सोनपुर मेला...