सुपौल, दिसम्बर 28 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। स्थानीय व्यापारियों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने और व्यापारिक चुनौतियों पर साझा मंथन के उद्देश्य से चेंबर ऑफ कॉमर्स त्रिवेणीगंज की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हिंद सरस्वती पुस्तकालय में आयोजित की गई। इसमें आगामी 11 जनवरी को होने वाले व्यापारी मिलन समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई, वहीं क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर व्यापारियों की चिंता भी सामने आई। बैठक की अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने की। उन्होंने कहा कि व्यापारी मिलन समारोह आपसी संवाद, सहयोग और संगठन की मजबूती का एक महत्वपूर्ण मंच है। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और सुरक्षा, व्यापार एवं आपसी समन्वय को मजबूत करने के लिए ...