नई दिल्ली, जनवरी 23 -- भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है। न्यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान नागपुर में पहले मैच में सस्ते में आउट हो जाने के बाद शुक्रवार 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में किशन ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए एक आतिशी अर्धशतक जड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और पिछले मैच के हीरो अभिषेक शर्मा सस्ते में चलते बने, जिसके बाद किशन ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेलकर शानदार वापसी की। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद, नंबर 3 पर आए ईशान किशन ने मैदान के चारों ओर ...