पीलीभीत, सितम्बर 6 -- शाहजहांपुर रेलखंड पर समपार संख्या (रेलवे क्रॉसिंग) 11/बी सात सितंबर को मरम्मत कार्य के कारण सुबह आठ बजे से शाम 18 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। बीसलपुर डिवीजन के सेक्शन सीनियर इंजीनियर रामानंद सिंह ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर सात सितंबर को ट्रैक मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इसी को लेकर करीब 11 घंटे ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। यह रेलवे निगोही स्टेशन और बजीरपुार स्टेशन के माध्य अर्जुनपुर क्रॉसिंग बंद रहेगी। रेल कर्मियों के सहयोग से मशीन द्वारा कराया जाएगा। टैफिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था 59.5/6 किलोमीटर के अंडरपास 12/बी से की गई है। इसी रास्ते से हल्के वाहन गुजारे जाएगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...