बरेली, जून 7 -- नगरीय क्षेत्र में लागू वर्टिकल व्यवस्था में एक अधिकारी एक काम व्यवस्था में सबसे अधिक लोड 33 केवी व 11 केवी के अधिशासी अभियंता पर है। लगातार हो रहे फॉल्ट व ओवरलोडिंग के बीच क्षतिग्रस्त हो रहे ट्रांसफार्मर के कारण तीन स्पष्टीकरण 11 केवी वर्टिकल के एक्सईएन सुरेंद्र गौतम को जारी हुए। इधर पारिवारिक समस्या के चलते अधिकारियों को छुट्टी मेल करके उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर लिया। अधिशासी अभियंता के सीयूजी नंबर का डुप्लीकेट सिम विभाग ने निकलवाकर 33 केवी वर्टिकल एक्सईएन को दोनों प्रभार दिए गए हैं। वहीं फोन स्विच ऑफ होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरु है। चर्चा है कि कई बार स्टाफ की कमी होने की बात कहते हुए पत्राचार करने पर भी उन्हें स्टाफ नहीं दिया गया। बल्कि उसी स्टाफ में काम करने को कहा गया। इसके चलते बिगड़ी शहर की विद्युत आपूर्ति में तीन...