झांसी, दिसम्बर 21 -- झांसी संवाददाता। कोतवाली थान क्षेत्र में 11 केवी की लाईन में चिपकने से एक मजदूर की मौत हो गई। में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। बड़ागांव गेट अंदर मोहल्ले का है। घटना के बाद जहां क्षेत्र में सनसनी का माहौल है वहीं मृतक के परिजनों का सूचना मिलने के बाद हाल बेहाल है। यह हादसा तब हुआ जब मजूदरी करने आए निवाड़ी के बीजौर ग्राम निवासी नाम परमानंद उर्फ रवि (30) पुत्र घंसू कुशवाहा निर्माणाधीन मकान में छत पर सरिया चढ़ा रहा था। तभी सरिया 11केवी की लाइन में टच हो गया। करंट का जोरदार झटका लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक पेशे से मजदूरी का काम करता था। उसके भाई के साथ वह रोज की तरह मजदूरी करने आया था। भाई संतोष ने बताया कि वह कुछ समझ पाता तब तक परमानंद की मौत हो चु...