मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता चार वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले में 11 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसमें कुल 120 अंकों के वस्तुनिष्ठ सवाल आएंगे। इंटीग्रेटेड बीएड के लिए बीआरए बिहार विवि की ओर से मंगलवार को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। प्रवेश परीक्षा में पूरे राज्य से परीक्षार्थी शामिल होंगे। पूरे राज्य में चार वर्षीय बीएड कोर्स का संचालन केवल बीआरएबीयू में ही किया जाता है। प्रवेश परीक्षा के लिए राजभवन की ओर से बीआरएबीयू को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। 400 सीटों पर नामांकन के लिए यह परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के नये और पुराने परीक्षा भवन, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, र...