खगडि़या, सितम्बर 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के इंटर स्तरीय स्कूलों में सत्र 2025-27 में 11वीं कक्षा में स्पॉट दाखिला लेने का मौका 12 सितम्बर तक है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छूटे हुए स्टूडेंटस के लिए मौका दिया है। जाहिर है कि सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंटस को भी इस तिथि तक स्पॉट दाखिला लेने का मौका दिया है। इधर नामांकन के बाद संबंधित संस्थानों द्वारा 13 सितम्बर तक नामांकित विद्यार्थियों की सूची ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...