खगडि़या, जून 6 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूबे के इंटरस्तरीय स्कूलों में 11वीं कक्षा की जारी प्रथम चयन सूची के तहत नामांकन कराने की तिथि बढ़ाकर अब आगामी 28 जून तक कर दी गई है। पहले यह तिथि 10 जून तक रखा गया था। बता दें कि गत चार जून को समिति ने चयनित स्टूडेंटस को स्कूल व कॉलेज आवंटित करते हुए नामांकन की तिथि दस जून तक तय की थी। हालांकि अब 28 जून तक नामांकन चलेगा। बता दें कि 11वीं कक्षा में दाखिला ओएफएसएस प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन लेने की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...