नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के गांधी नगर इलाके में 11वीं के छात्र से ब्लेड के बल पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी को दोपहर 2:45 बजे दिपांशु बुध बाजार से अपने पिता को भोजन देने के बाद लौट रहा था। झील चौक बस स्टैंड के पास एक युवक ने उसे रोका और ब्लेड मारने की धमकी देकर रुपये मांगे। छात्र के पास नकद नहीं होने पर आरोपी ने यूपीआई से रुपये ट्रांसफर कराने को कहा। डर के मारे दिपांशु ने अपनी बहन को कॉल करके 500 रुपये ट्रांसफर कराए। आरोपी ने ट्रांसफर का स्क्रीनशॉट लेने के बाद छात्र को छोड़ दिया और फरार हो गया। पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और गांधी नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर पहचान का प्रयास कर रही...