प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। कीडगंज में 11वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह चचेरे और ममेरे भाई के साथ किराए के कमरे में रहकर कोचिंग कर रहा था। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। खीरी थानाक्षेत्र में चांद खमरिया गांव निवासी राजेश यादव मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके दो बेटों में बड़ा 17 वर्षीय अनुज यादव गांव में ही स्थित मां तुलसी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। कुछ महीनों से वह अपने ताऊ के बेटे अजय यादव और ममेरे भाई आकाश यादव के साथ खलासी लाइन कीडगंज में किराए के कमरे में रहकर कोचिंग में पढ़ रहा था। गुरुवार दोपहर वह कोचिंग से कमरे पर लौटा तो अकेला था। कुछ देर बाद कमरा बंद कर फांसी लगा ली। इसकी जानकारी दरोगा भर्ती की तैयारी कर रहे चचेरे भाई अजय यादव को तब हुई जब चार बजे के करीब वह कमरे पर पहुंचा। क...