हल्द्वानी, जनवरी 3 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र निवासी 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा घर से लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनके चार बच्चे हैं। 17 साल की बेटी एक जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से घर से लापता है। काफी खोजबीन करने व रिश्तेदारी में पूछताछ के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। लापता छात्रा के पिता ने पड़ोस में रहने वाले हिमांशु नाम के युवक पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। कहा कि इससे पहले भी पड़ोसी युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास कर चुका है। आरोप लगाया कि इस बारे में जब युवक के घर पर बात की गई तो उन्होंने युवक के साथ बेटी की शाद...