सीतामढ़ी, जून 8 -- सीतामढ़ी। जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अंबेदकर आवासीय प्लस टू विद्यालय राघोपुर बखरी में 11 वीं कक्षा के रिक्त 160 सीटों पर नामांकन को लेकर आवेदकों का दो दिवसीय काउंसिलिंग आयोजित हुई। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में आयोजित काउंसिलिंग प्रक्रिया में बिहार बोर्ड के पोर्टल पर आवेदन करने वाले 281 छात्रों ने भाग लिया। काउंसिलिंग के दौरान जिला कल्याण अधिकारी सुभाषचंद्र राजकुमार के नेतृत्व में विद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा संबंधित छात्रों के प्रमाण पत्रों का प्रारंभिक सत्यापन किया गया। डीडब्लूओ श्री राजकुमार ने बताया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार मेधाक्रम के अनुसार चयनित छात्रों का विद्यालय में आवासीय व्यवस्था के तहत नामांकन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। चयनित छात्रों का इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 के तहत 11वीं कक्...