देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के कल्याणपुर के पास बुधवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने 11वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट कर रुपए, मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया। पीड़ित छात्र बुढ़ई थाना क्षेत्र के निवासी रवि कुमार यादव है। वह नगर थाना के कल्याणपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। पीड़ित छात्र ने नगर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दोपहर के समय गाना सुनते हुए बाजार किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और बेवजह मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान बदमाशों ने छात्र सेRs.1500 नकद, ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल फोन और आधार कार्ड छीन लिया। छात्र का यह भी आरोप है कि आरोपियों में से एक ने जान मारने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर एक संद...