नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Blaupunkt ने भारत में अपनी नई Mini QD (मिनी-LED) TV सीरीज लॉन्च की है, जो Mini-LED तकनीक का सुपर प्रीमियम अनुभव देता है। इस सीरीज को कंपनी ने दो 65 और 75 इंच साइज में पेश किया है। यह टीवी बेज़ल-लेस डिज़ाइन, मेटल बेस, Mini QD 4K डिस्प्ले, 1.1 अरब रंगों और 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं। गेमिंग के शौकीनों के लिए यह TV 120Hz रिफ्रेश रेट, MEMC, ALLM और VRR सपोर्ट भी देता है। टीवी Google TV OS, क्रोमकास्ट, एप्पल AirPlay, और वॉयस कंट्रोल जैसी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इन टीवी की कीमत और फीचर्स: Blaupunkt Mini QD TVs की कीमत और ऑफर्स Blaupunkt ने भारत में Mini QD TVs को दो साइज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। 65-इंच मॉडल की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है, जबकि 75-इंच मॉडल 1,49,999 रुपय...