नई दिल्ली, अगस्त 17 -- ऑनर ने कुछ हफ्तों पहले मार्केट में अपने नए फोन- Honor X9c को लॉन्च किया था। यह फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आता है। इसमें कंपनी 8जीबी रैम और 6600mAh की बैटरी दे रही है। फोन का लुक काफी इंप्रेसिव है। कंपनी ने हमें इस फोन को रिव्यू करने का मौका दिया है। लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने ऑनर के इस लेटेस्ट फोन को करीब एक महीने तक यूज किया। अब हम आपके लिए इसका डीटेल रिव्यू लाए हैं। तो आइए जानते हैं कि ऑनर का यह फोन परफॉर्मेंस में कितना दमदार है।डिस्प्ले और डिजाइन ऑनर ने हमें इस फोन का जेड स्यान कलर वेरिएंट भेजा था। फोन का डिजाइन एक बार में आपका दिल जीत लेगा। कंपनी इस फोन के रियर पैनल पर जो टेक्सचर ऑफर कर रही है, वह इसके लुक को और प्रीमियम बनाता है। रियर पैनस पर बड़ी साइज का सर्कुलर कैमरा बंप दिया गया है। इसमें दो कैमर...