नई दिल्ली, अगस्त 25 -- ऑनर एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। हाल में कंपनी ने Honor X9c और Honor X7c को लॉन्च किया था। अब कंपनी एक और फोन लेकर हाजिर है। ऑनर के इस नए फोन का नाम Honor X7d है। फोन कमिंग सून टैग के साथ बांग्लादेश में 91 MobileDokan पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग में फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऑनर का यह फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 6500mAh की बैटरी जैसे जबर्दस्त फीचर से लैस है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के बारे में।फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 1080 x 2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का IPS LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 850 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन को कंपनी ने 16जीबी तक की रैम और 256ज...