रुद्रपुर, जनवरी 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की सक्रियता के चलते दो अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षित प्रसव कराए गए। पहली घटना सोमवार सुबह की है। बाजपुर क्षेत्र के बेरिया निवासी कविता पत्नी सोना को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 5:06 मिनट पर एम्बुलेंस में ही उन्होंने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। समय पर एम्बुलेंस स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। दूसरी घटना काशीपुर क्षेत्र के गांव फिरोजपुर की है, जहां 22 वर्षीय प्रियंशी कुमारी पत्नी जतिन के घर पर ही प्रसव कराया गया। जहां पर नवजात शिशु पुत्र को जन्म दिया गया। जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के 3: 20 मिनट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पहुंचकर सुरक्षित डिलीवरी कराई। प्रसव के दौरान टीम...