नई दिल्ली, अगस्त 7 -- फ्लाईएसबीएस एविएशन के शेयरों की बाजार में बंपर लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी के शेयर पहले ही दिन निवेशकों की झोली भर सकते हैं। लिस्टिंग से ठीक एक दिन पहले फ्लाईएसबीएस एविएशन के शेयर ग्रे मार्केट में 105 पर्सेंट से अधिक के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 225 रुपये है। वहीं, फ्लाईएसबीएस एविएशन के शेयर ग्रे मार्केट में 240 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार 8 अगस्त को बाजार में लिस्ट होंगे। IPO पर लगा 318 गुना से ज्यादा दांवफ्लाईएसबीएस एविएशन का आईपीओ टोटल 318.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 286.06 गुना दांव लगा। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 563.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। फ्लाईएसबीएस एविएशन के आई...