धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद एनआईओएस आयोजित बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता आकलन परीक्षा (एफएलएनएटी) का आयोजन धनबाद में रविवार को होने जा रहा है। डीएसई आयुष कुमार ने बताया कि 1048 परीक्षा केंद्र में 30,498 नवसाक्षरों के शामिल होने का लक्ष्य है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। विभिन्न स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। इनमें बाघमारा प्रखंड में 243, बलियापुर 49, धनबाद 44, झरिया 54, गोविंदपुर 18, निरसा 129, एग्यारकुंड 61, कलियासोल 116, तोपचांची 156, टुंडी 87, पूर्वी टुंडी में 97 परीक्षा केंद्र शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...