बदायूं, अगस्त 29 -- बदायूं, संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिले की 1037 ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर लोगों के लिए बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।इस संबंध में एलडीएम डॉ. रीकेश रंजन द्वारा जिले की सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों के लिए दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा तीन माह का वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान एक जुलाई से चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। देश भर में कुल 2.7 लाख शिविर का आयोजन होना है।जिले में 1037 ग्राम पंचायत में 30 सितंबर तक शिविर लगाए जाएंगे। एलडीएम ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित शिविर में लोगों के लिए बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं उन्हें लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।शिविर में प्रधा...