साहिबगंज, जनवरी 24 -- साहिबगंज। शहर के दहिया टोला स्थित अंबेडकर भवन में शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 वीं जयंती मनायी गयी। अम्बेडकर संस्था की ओर से आयोजित जयंती समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर नमन किया। संस्था के अनिल पासवान ने कहा की भारतीय संविधान में अनुच्छेद 340 में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उत्थान के लिए व्यवस्था का उल्लेख है। इस पर जब कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ही ओबीसी समाज लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। लेकिन उस समय कतिपय वर्ग व समाज के विरोध के कारण ओबीसी को 50 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दिया गया। इसके बहुत दिनों बाद मंडल आयोग के आधार पर ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला। कार्यक्रम में अनिल पासवान, सोनू ठाकुर, दारा पासवान, दिनेश पासवान, सत्य प्रक...