नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- चलते-चलते जापानी व्यक्ति कोकिचि अकुजावा 102 वर्ष की आयु में माउंट फूजी के शिखर पर पहुंचने वाले सबसे वृद्ध व्यक्ति बने। इस उपलब्धि के लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने 'पुरुषों में सबसे उम्रदराज पर्वतारोही' का दर्जा दिया है। उन्होंने 3 अगस्त को प्रसिद्ध योशिदा ट्रेल रास्ते से चढ़ाई शुरू की। यह माउंट फ़ूजी चढ़ने का सबसे आसान मार्ग माना जाता है। अकुजावा ने यह यात्रा उन्होंने तीन दिनों में पूरी की। इस दौरान उन्होंने दो रातें पहाड़ के रास्ते पर बने झोपड़ियों (हट्स) में बिताईं। पर्वतारोहण से पहले उन्होंने हृदय संबंधी समस्या, शिंगल्स और गिरने जैसी सेहत संबंधी चुनौतियों का सामना किया था। हालांकि मार्ग आसान माना जाता है, लेकिन उच्च ऊंचाई, कमजोर स्टैमिना और घटता ऑक्सीजन स्तर ने इसे बेहद चुनौतीपूर्ण बनाया। अपनी तैया...