बागपत, सितम्बर 6 -- रटौल में एम्बुलेंस में ही प्रसव पीड़ा होने पर महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। 102 एम्बुलेंस के ईएमटी भूपेंद्र कुमार की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से जुड़वा बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराया गया। शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे कस्बा रटौल निवासी रिजवाना पत्नी सुभान को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने तत्काल आशा कार्यकर्ता की मदद से 102 एम्बुलेंस बुलाई। ईएमटी भूपेंद्र कुमार और पायलट राहुल कुमार रिजवाना को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा तेज हो गई। स्थिति गंभीर देखते हुए ईएमटी भूपेंद्र कुमार ने एम्बुलेंस को सड़क किनारे रुकवाया और डिलीवरी किट की मदद से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। उन्होंने बताया कि पहले बच्चे का जन्म बिना किसी कठिनाई के हो गया, लेकिन दूसरे बच्चे के गले में गर्भनाल फंसी ...