मोतिहारी, जुलाई 13 -- चकिया एसं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोतिहारी आगमन व बिहार राज पथ परिवहन निर्माण मंत्री नितिन नवीन के द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पूर्व केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राधा मोहन सिंह ने एक समीक्षात्मक बैठक की। न्यू बाईपास चौक स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित इस बैठक में पिपरा विधानसभा स्तरीय मंडलाध्यक्ष व पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं आदि ने भाग लिया। इस दौरान उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर बहुत सारे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा पीएम के आगमन को सफल बनाने को लेकर मौजूद पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव ने बताया कि एनडीए के सरकार में विकास की गति तेज़ हुई है । पथ...