नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- एक्सेसरीज ब्रैंड Portronics ने भारत में अपना नया 10000mAh मैग्नेटिक पावरबैंक Revvo लॉन्च कर दिया है। यह उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो एक स्मूद, फास्ट और पूरी तरह वायर-फ्री चार्जिंग अनुभव चाहते हैं। स्लिम डिजाइन, मजबूत बैटरी और ट्रैवल-फ्रेंडली फीचर्स के साथ यह पावरबैंक मॉडर्न यूजर की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Revvo में 15W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, जो MagSafe-कम्पैटिबल स्मार्टफोन पर मजबूती से लॉक होकर केबल-फ्री चार्जिंग ऑफर करता है। वहीं, जब फास्ट चार्जिंग की जरूरत हो, तो यह 22.5W और 20W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है- जिससे आपका स्मार्टफोन तेज और सुरक्षित तरीके से चार्ज होता है। यह भी पढ़ें- Rs.10 हजार से कम में Realme का धांसू Smart TV, बड़ा 32 इंच का फ्रेमलेस डिस्प्लेबिल...