नई दिल्ली, जून 8 -- Multibagger Stock: हैदराबाद की टेक्नोलॉजी फर्म MIC Electronics Limited के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार तूफानी तेजी देखने को मिली थी। कंपनी को बड़े ऑर्डर मिले हैं। जिसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ कंपनी ने दी है। बता दें, MIC Electronics Limited के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम का है।कंपनी के हाथ लगे दो बड़े प्रोजेक्ट 3 जून को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि उन्हें 1.11 करोड़ रुपये काम पंडित दीन दयाल उपध्याय रेलवे डिविजन से मिला है। कंपनी को फेयर डिस्पले बोर्ड बनाने का काम मिला है। 7 जून को कंपनी ने बताया कि उन्हें 56 लाख रुपये का काम तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम् से मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को एलईडी डिस्पेल बोर्ड का काम मिला है। यह भी पढ़ें- 3100% चढ़ा यह स्टॉक, 2 टुकड़ों में बंट चुका है पावर...