धनबाद, जून 26 -- एक सदी से अधिक समय से धनबाद के झरिया में लगी भूमिगत आग और लगातार हो रहे भू-धंसान से अब राहत मिलने वाली है। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने संशोधित झरिया मास्टर प्लान को मंजूरी दी है। सरकार भूमिगत आग से निपटने और इससे प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर 5,940 करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में संशोधित झरिया मास्टर प्लान (जेएमपी) पर मुहर लगाई गई। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा कि संशोधित मास्टर प्लान का पहला चरण तीन वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। पहले चरण में पहले का काम जो बचा हुआ है, उसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण लंबा होगा और इसमें सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि भविष्य में कभी भूमिगत आग दोबारा न...